UP assembly 2022: भाजपा पर बरसे अखिलेश, बोले सपा के पक्ष में हो रही धुआंधार वोटिंग

UP assembly 2022: भाजपा पर बरसे अखिलेश, बोले सपा के पक्ष में हो रही धुआंधार वोटिंग

लखनऊ। अंकुर यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वह जौनपुर के शाहगंज में रैली को संबोधित कर रहे थे. सपा प्रमुख ने कहा कि अब तक के चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में धुआंधार वोटिंग हुई और पहली बार मैं देख रहा हूं जनता चुनाव लड़ रही. यह बदलाव का चुनाव है.  देश का यह सबसे बड़ा चुनाव भारत के संविधान को बचाने का चुनाव है.

यह लगाए आरोपः सपा प्रमुख ने कहा कि  सपा सरकार में चलाई गई डायल 100 को बाबा ने बर्बाद कर दिया है. युवा, किसान, बहू, बेटी सभी परेशान हैं. किसानों को समय पर खाद देने में सरकार पूर्ण रूप से  असमर्थ रही है. जिनको खाद मिली उनकी बोरी से पांच किलो खाद चोरी तक हो गई. अगर ऐसा ही चलता रहा और ये भाजपा वाले दोबारा आ गए तो खाद की चोरी पांच किलो से बढ़कर दस हो जायेगी. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा 11 मार्च को बाबा जब घर जाना तो गुल्लू के लिए बिस्किट लेते जाना. हालांकि उन्होंने लखनऊ से गोरखपुर की 11 मार्च की टिकट बुक भी करा ली होगी.

यह वादे किए ः अखिलेश यादव ने अपने भाषण में जौनपुर  मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया है. उन्होंने कहा सपा सरकार आई तो ऐसा मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा, जिससे यहां के गरीबों को निःशुल्क इलाज यहीं पर मिल सकेगा. प्रदेश में खाली 11 लाख पदों पर सत्ता में आते ही भर्तियां निकाली जाएंगी. 24 घंटे बिजली के साथ 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि किसानों की सिंचाई माफ होगी और जरूरत पड़ने पर जौनपुर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोगों को जौनपुर के लोगों ने मौन कर दिया है. इस बार ना सिर्फ जौनपुर बल्कि अन्य जिले बनारस, चंदौली, आजमगढ़, भदोही, गाजीपुर के लोग इनका खाता तक न खुलने देंगे.